scorecardresearch

TOP News: गणेशोत्सव के आखिरी दिन लालबाग के राजा खास श्रृंगार में नजर आए गणपति, देखें बड़ी खबरें

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, जहां भक्त बाप्पा की पूजा-अर्चना कर मन की मुरादें मांग रहे हैं. मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. सूरत में पर्यावरण जागरूकता के लिए पंडाल समिति ने पेड़ की छाल, घास और मिट्टी से 70 किलो की बाप्पा की मूर्ति बनाई है. इंदौर में 25 फीट ऊंची और 14 फीट चौड़ी गणपति बप्पा की 120 साल पुरानी मूर्ति को सवा मन घी और सिंदूर अर्पित किया गया. जामनगर में भगवान गणेश को 15,551 लड्डुओं का महाप्रसाद चढ़ाया गया, जिसे 300 महिलाओं, 100 से अधिक युवाओं और लगभग 50 बच्चों ने मिलकर तैयार किया. देखें बड़ी खबरें.