देशभर में गणेशोत्सव की धूम मची है. लालबाग़चा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, वहीं मुंबई में बीएमसी ने विसर्जन के लिए 288 कृत्रिम तालाब बनाए हैं. राजकोट में सोने के वर्क वाले मोदक 12,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं. ब्रज मंडल में राधा अष्टमी की भव्य तैयारियां चल रही हैं, श्री लाडली जी मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल ने रोबोटिक कस्टम लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी करने वाला भारत का पहला और दक्षिण एशिया का दूसरा सरकारी संस्थान बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. वहीं, देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. देखिए देश की बड़ी खबरें.