देशभर में गणेश उत्सव का नवा दिन पूरे विधि-विधान से मनाया जा रहा है. मुंबई से लेकर सूरत तक भव्य पंडाल सजे हैं, जहां सामाजिक संदेश और भारतीय सेना के शौर्य की झलक भी दिख रही है. इस बीच, जीएसटी काउंसिल की छप्पनवी बैठक में आम आदमी के लिए 'गुड न्यूज़' आई है. काउंसिल ने फैसला लिया है कि 'अब बस पांच और 18 फीसदी का स्लैब होगा लागू'. इससे रोज़मर्रा के कई सामान सस्ते हो जाएंगे. पाउडर दूध और पिज़्ज़ा पर जीरो फीसदी जीएसटी लगेगा, जबकि हेयर आयल और साबुन पर पांच फीसदी जीएसटी होगा. ये सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे.