आज सावन हरियाली अमावस्या का महापर्व देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान और दान किया, जिसमें हरिद्वार, काशी, प्रयागराज और उज्जैन के घाटों पर विशेष रौनक रही. पितृ तर्पण और पिंडदान के अनुष्ठान भी संपन्न हुए. अमरनाथ यात्रा अपने बाईसवें दिन में है और अब तक 3,70,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. 5,00,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में भी 40,00,000 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए हैं, जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री शामिल हैं.