आज सावन हरियाली अमावस्या का महापर्व है. हरियाली अमावस्या पर स्नान, दान का विशेष महत्व होता है. बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है कि महाराष्ट्र से साबरमती के लिए 2029 तक बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें केदारनाथ धाम में 14 लाख से अधिक और बद्रीनाथ में लगभग 12 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं. युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख वुमेन चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. रूस ने प्रशांत और आर्कटिक महासागरों सहित विभिन्न सागरों में 150 से अधिक जहाजों और 15,000 सैन्य कर्मियों के साथ नौसेना अभ्यास शुरू किया है.