scorecardresearch

TOP News: देहरादून के सहत्रधारा में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, देखें देश की बड़ी खबरें

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. देहरादून और पिथौरागढ में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से जलसैलाब आया, जिसमें दो दुकानें बह गईं और राहत-बचाव टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. तमसा नदी उफान पर है और टपकेश्वर महादेव मंदिर पानी में डूब गया है. ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में उफान से हाईवे पर पानी आ गया, जिससे कई गाड़ियां फंसीं और एसडीआरएफ ने तीन लोगों को बचाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए.