scorecardresearch

TOP 25 News: रात के अंधेरे में पतंगों से पटा हैदराबाद का आसामान, देखें देश की 25 बड़ी खबरें

हैदराबाद के पुराने इलाकों में रात की पतंगबाजी का नया क्रेज देखा जा रहा है, जहां लोग पतंग उड़ाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर छतें किराए पर ले रहे हैं. गोश महल इलाका इस गतिविधि का मुख्य केंद्र बन गया है, जहां रात के अंधेरे में विजिबिलिटी के लिए छतों पर तेज रोशनी वाली लाइट्स लगाई गई हैं. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और टीम इंडिया की जीत की कामना की. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गोकर्ण पाटिल, जो पैरों से पेंटिंग बनाते हैं, उन्हें राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण मिला है. बुलेटिन में पोंगल और मकर संक्रांति के उत्सव, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ-साथ फिल्म 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर रिलीज और बॉक्स ऑफिस अपडेट्स की भी जानकारी दी गई है.