आज की प्रमुख खबरों में, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्रा-हिंद' शुरू हो गया है, जिसमें दोनों देशों की सेनाएं युद्ध की सर्वोत्तम रणनीतियों को साझा करेंगी. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'लाड़ली बहना योजना' के तहत 1.26 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि जारी की. इसके अलावा, देश भर में अहोई अष्टमी का पर्व मनाया गया और दिवाली की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं.