उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 'मिशन ज़िन्दगी' के तहत राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है और नौ जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. देखें बड़ी खबरें.