देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में यमुना नदी का जलस्तर 207 मीटर के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के कारण यमुना उफान पर है. मयूर विहार और बेला रोड जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को राहत शिविरों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद, बाराबंकी, चमोली, रुद्रप्रयाग, करौली, कोटा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी बाढ़ और भूस्खलन की खबरें हैं. हिमाचल प्रदेश में आपदा से 3526 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और सभी शैक्षणिक संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे. वहीं, देश में गणेशोत्सव की धूम है, लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ रहे हैं.