देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर से अधिक हो गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां 3,50,000 लोग प्रभावित हुए हैं और सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी है. उत्तराखंड में भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, और आपदा विभाग ड्रोन से निगरानी कर रहा है. दिल्ली सरकार के एक मंत्री ने कहा कि सरकार पहले से ही बाढ़ को तैयार है. वहीं, देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, मुंबई के लालबाग के राजा और उदयपुर के राजा के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा है. उदयपुर के राजा का 1,51,00,000 नोटों से खास श्रृंगार किया गया है. माँ जगत जननी अम्बा के भद्रवी महाकुंभ का तीसरा दिन है, जो 7 सितंबर तक चलेगा. देखें खबरें