scorecardresearch

TOP News: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का भारी हुजूम, सुबह से ही गलियों में भक्तों की लंबी कतारें..देखें खबरें

2025 के आखिरी दिन भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर बड़ी खबर आई है, जहां भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत की जीडीपी अब 4.18 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. नए साल के स्वागत के लिए अयोध्या में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए, वहीं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा. खेल जगत में 'विमेन इन क्लोज' ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा, मनोरंजन जगत में चर्चा है कि 'डॉन 3' से रणवीर सिंह बाहर हो गए हैं और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आ सकते हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर जारी है, जिससे दिल्ली में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. देखें बड़ी खबरें.