आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन स्नान, दान और तप का विशेष महत्त्व है. उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई, वहीं दिल्ली, हरिद्वार, काशी, प्रयागराज, अयोध्या और मथुरा सहित कई स्थानों पर भक्तों ने पवित्र नदियों में स्नान किया और गुरुओं की पूजा की. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया और अपने गुरुओं की आरती उतारी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मथुरा पहुंचे और श्रद्धालुओं को जल पिलाया. कल यानी शुक्रवार से कांवड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी, जिसके लिए हरिद्वार से लेकर वैद्यनाथ धाम तक शिव भक्तों के स्वागत की तैयारी है.