देशभर में हरितालिका तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां सुख-समृद्धि और पति की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास का विधान है. उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष आरती हुई और अयोध्या में महिलाओं ने सरयू में डुबकी लगाई. कल से देशभर में गणेश उत्सव मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई में लालबागचा राजा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा के लिए 18,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. जयपुर में मोदक के नए फ्लेवर देखे गए. मथुरा और बरसाना में राधा रानी के जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. देखें बड़ी खबरें.