देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं. दिल्ली में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन हुआ, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. राज्यों में तिरंगा साइकिल रैलियां भी आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल हुए. श्रीनगर के लाल चौक पर सीआरपीएफ ने तिरंगा रैली निकाली, जिसमें स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.