देश भर में नागपंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उज्जैन के महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खोले गए, जहां भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. अयोध्या और प्रयागराज समेत कई शहरों में भी नागपंचमी पर श्रद्धालुओं ने नाग देवता की पूजा की और पवित्र नदियों में डुबकी लगाई. बाबा बूढ़ा अमरनाथ की पवित्र यात्रा का दूसरा दिन भी उत्साह से भरा रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस यात्रा को लेकर मुस्लिम समाज में भी खुशी की लहर देखी गई. देखें देश की कई और बड़ी खबरें.