जम्मू से अमरनाथ यात्रा को बालटाल रूट पर भारी भूस्खलन के बाद स्थगित किया गया. भूस्खलन से पांच तीर्थ यात्री घायल हुए और सैकड़ों का रेस्क्यू किया गया. भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है. श्रीनगर समेत जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. अब तक करीब 2,50,000 शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सुरक्षित रहने की अपील की है.