देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में नदियां उफान पर हैं. यमुना, गंगा, गोदावरी और साबरमती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. पंजाब में बाढ़ से 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 4 लाख लोग बेघर हो गए हैं. करीब 2 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. प्रशासन और विभिन्न संगठन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं.