भारत रेलवे सेक्टर के लिए एक शानदार खबर है, जहां भारत न्यूजीलैंड के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रेनें बनाएगा. कोयंबटूर में इन ट्रेनों का निर्माण हो रहा है और अगले तीन वर्षों में न्यूजीलैंड को 16 बैटरी ट्रेनें भेजी जाएंगी. यह 'मेक इन इंडिया' पहल को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा. दिल्ली-मेरठ नमो भारत रेल कॉरिडोर पर भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के 55 किलोमीटर हिस्से पर पहले से ही नमो भारत रेल चल रही है. शेष 27 किलोमीटर का नेटवर्क तैयार है और प्रधानमंत्री 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं.