शारदेय नवरात्रि में देवी माँ के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा की जा रही है. दिल्ली के झंडेवाला और छत्तरपुर मंदिरों सहित मिर्जापुर, नवादा, अयोध्या, बुलंदशहर, रांची, इंदौर, उज्जैन, देवास, सहरसा, आसनसोल, पूर्वी चंपारण और रायसेन में दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. दिल्ली, जूनागढ़, रोहतास, राजपीपला, अहमदाबाद, सूरत, वाराणसी और अमरावती में गरबा और डांडिया का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री मोहन यादव, हेमंत सोरेन और भूपेंद्र पटेल भी इन आयोजनों में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता। फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर भारत नौवीं बार चैंपियन बना.