नमो भारत रेल कॉरिडोर का बाकी 27 किलोमीटर का रेल नेटवर्क बनकर तैयार हो गया है. पिछले महीने ही इसका ट्रायल पूरा हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यह सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली-एनसीआर को कनेक्टिविटी की सौगात देगा. दिल्ली एम्स ने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार और छात्रों को आत्महत्या से रोकने के लिए 'नेवर अलोन' नामक एआई आधारित मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों में तत्काल और किफायती मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना इस एप्लिकेशन का मकसद है. दिल्ली एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर ने कहा, "कोई भी छात्र अलग थलग महसूस ना करे, कही इस मुहिम का यही मकसद है." भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई को नौ विकेट से हराया.