भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस शानदार जीत की नायिका दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा रहीं. सचिन तेंदुलकर ने इस जीत की तुलना 1983 विश्व कप से करते हुए लिखा, 'आपने देश को गर्व महसूस कराया है.' दीप्ति शर्मा ने बल्ले से 58 रन बनाने के साथ-साथ गेंद से पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. वहीं, शेफाली वर्मा ने 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद, बीसीसीआई ने टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के भारी-भरकम इनाम की घोषणा की है, जबकि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत पूरे देश ने टीम को बधाई दी है.