scorecardresearch

TOP News: विश्व विजेता बनीं भारत की बेटियां, BCCI ने खोला खजाना...देखें देश की बड़ी खबरें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'पूरा देश महिला क्रिकेट की सफलता पर खुश।' इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा को 87 रन और दो विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि दीप्ति शर्मा (जिन्हें प्रीति शर्मा भी कहा गया है) 5 विकेट और 58 रन के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनीं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह समेत देशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है.