scorecardresearch

TOP News: मंत्रोच्चार के बीच उतारी गई भगवान आदिकेदारेश्वर की आरती, भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने भगवान आदिकेदारेश्वर का लिया आशीर्वाद

भारतीय सेना की ताकत में वृद्धि होगी. अमेठी में नई राइफल्स के ट्रायल के लिए डायरेक्टोरेट जनरल क्वालिटी इंश्योरेंस की टीम मौजूद रही. रूस में बनी एके-203 असॉल्ट राइफल्स का देसी वर्शन अब हिंदुस्तान खुद तैयार कर रहा है. 2025 तक एके-203 पूरी तरीके से स्वदेशी हो जाएगी. अब तक 48,000 एके-203 असॉल्ट राइफल की आपूर्ति हो चुकी है. पूर्ण स्वदेशीकरण के बाद यह प्लांट हर 100 सेकंड में एक राइफल का उत्पादन करेगा. एके-203 राइफल भारतीय सेना के लिए अनुकूल है और इसे पहाड़ तथा जंगल में लेकर चलना आसान है. जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत लगातार जारी है. देखें बड़ी खबरें.