आज की प्रमुख खबरों में, भारतीय नौसेना तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करेगी, जिसमें आईएनएस विक्रांत आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने चंडीगढ़ में फाइटर जेट के लिए एक स्वदेशी एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. इसके अलावा, काशी में 'काशी-तमिल संगम 2.0' का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्ञान, परंपराओं और समुदायों को जोड़ना है. प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं, जिसका शुभारंभ 3 जनवरी को होगा. देखें बड़ी खबरें.