भारतीय नौसेना की ताकत में और वृद्धि हुई है. रूस के यानतर शिपयार्ड में निर्मित युद्धपोत INS Tamal आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गया. यह युद्धपोत रूस से 20,000 किलोमीटर का सफर तय कर भारत पहुंचा है और गुजरात से महाराष्ट्र तक के समुद्री इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा. यह एंटी-सबमरीन रॉकेट्स और टॉरपीडो से लैस है और ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है. भारतीय सेना एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है, जहां तीनों सेनाओं की 10 महिला अधिकारी समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर नापेंगी. यह यात्रा 11 सितंबर को शुरू होकर मई 2026 को समाप्त होगी और इसमें मेड इन इंडिया नौकायन जहाज त्रिवेणी का इस्तेमाल किया जाएगा. एप्पल ने आईफोन 17 सीरीज के चार नए फोन लॉन्च किए हैं, जिसमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 मैक्स और आईफोन 17 मैक्स प्रो शामिल हैं.