स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब जीता है. गुजरात का सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे सबसे साफ शहर घोषित किए गए. तीन से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में नोएडा सबसे स्वच्छ, चंडीगढ़ दूसरा और मैसूर तीसरा सबसे साफ शहर रहा. राष्ट्रपति ने विजेताओं को सम्मानित किया. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. देखें बड़ी खबरें