भारतीय नौसेना में आईएनएस निस्तार की एंट्री विशाखापत्तनम में की गई है. यह 80% स्वदेशी तकनीक से तैयार वॉरशिप है, जो भारत की पनडुब्बी क्षमता को और मजबूत करेगा. यह आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य में मददगार होगा और 60 दिन तक समंदर में ऑपरेशन कर सकता है. दूसरी ओर, बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा का सोलहवां दिन है और मौसम की चुनौतियों के बीच यह यात्रा एक बार फिर शुरू हुई है. अब तक 2,51,000 से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा के दर्शन कर चुके हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा का आज आठवां दिन है और शिव भक्तों का उत्साह जारी है. रामनगरी में भक्तों की तादाद बढ़ी है और भक्तों की सुगमता के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं. मुजफ्फरनगर में 10 लाख की कांवड़ चर्चा में है, जिसमें शिवशंकर के रुद्र अवतार को हाइड्रॉलिक सिस्टम से दिखाया गया है. देखें कई बड़ी खबरें.