इसरो ने श्रीहरिकोटा से 6500 किलोग्राम वजनी 'ब्लूबर्ड 2' सैटेलाइट को LVM3 रॉकेट से लॉन्च किया, जिससे बिना टावर 4G-5G कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं, हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन ने मिलान-कोर्टिना विंटर ओलंपिक्स के लिए पॉम्पेई में मशाल थामी. भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए दुनिया भर में तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि तमिलनाडु के ऊटी और हिमाचल के धर्मशाला में भारी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. इसके अलावा, अयोध्या में रामलला की रत्न जड़ित प्रतिमा पहुंची और DRDO ने आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण किया. देखें खबरें.