इसरो ने LVM3 रॉकेट से अमेरिकी सैटेलाइट BlueBird Block-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह अब तक का सबसे भारी कमर्शियल सैटेलाइट है जो 120 Mbps की डेटा स्पीड प्रदान करेगा. वहीं, दिल्ली और उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे हवाई और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी से क्रिसमस का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और अन्य नेताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. देखें खबरें.