scorecardresearch

TOP News: पौराणिक गीत और ध्वनि के बीच भगवान जगन्नाथ ने मंदिर में किया प्रवेश, भक्तों ने लिया आशीर्वाद...देखें बड़ी खबरें

नीलाद्रि बिजे अनुष्ठान के साथ पुरी रथ यात्रा संपन्न हुई. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की श्रीमंदिर में वापसी हो गई. दैता सेवकों की ओर से भगवान की वापसी से पहले निकाला गया जुलूस. भगवान को श्रीमंदिर के रत्न सिंहासन तक ले जाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान 'नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस' मिला है. इस सम्मान पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई और इसे 140 करोड़ भारतवासियों के लिए अत्यंत गर्व और भावुकता का पल बताया. ब्राजील के सफल दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया पहुंचे हैं. यह उनकी पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी नामीबिया यात्रा है.