माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर Kaushalya Nand Giri आकर्षण का केंद्र रहीं, जहां उनके शिष्यों ने समाज कल्याण के लिए उनका तुलादान किया. Kaushalya Nand Giri ने कहा, 'तुलादान शिष्यों ने किया, तुलादान में जो भी मिला उसे समाज में बांट दिया जाएगा.' गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर रिहर्सल जारी है, जिसमें पहली बार भैरव लाइट कमांडो बटालियन और सैन्य पशु हिस्सा लेंगे.