उत्तर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. कविता गुल के अनुसार, बद्रीनाथ में झरना पूरी तरह से फ्रिज हो गया है और दिल्ली में घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल जारी है. हिमाचल की सोलंग वैली और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से सैलानी खुश हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, पेरिस में एफिल टावर बर्फ की चादर में लिपटा दिखा और चीन के हार्बिन में आइस फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ. देखें देश की कई बड़ी खबरें.