केदारनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद तापमान -17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिए गए हैं. पेरिस में भी भारी बर्फबारी के कारण एफिल टावर सफेद चादर में लिपटा नजर आया और सैलानी स्नोफॉल का लुत्फ उठा रहे हैं. चीन में आयोजित 'आइस फेस्टिवल' में रंग-बिरंगी लाइटों और आतिशबाजी ने पर्यटकों का मन मोह लिया. भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो दिल्ली में घने कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए त्रिपुरा और जयपुर में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. ग्वालियर, कानपुर और अजमेर जैसे शहरों में शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.