scorecardresearch

TOP News: मैसूर में दशहरा उत्सव के लिए तैयारियां शुरू, सजे-धजे 9 हाथियों के पहले जत्थे ने मैसूर महल में किया प्रवेश..देखें खबरें

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार लाल किले पर लखपति दीदियों की शक्ति दिखेगी. उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियां ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी. आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम करने वाली मिर्जापुर की शशिबाला सोनकर को प्रधानमंत्री का बुलावा आया है, जिन्होंने नमकीन की फैक्ट्री खोलकर 15 लोगों की तकदीर बदली. सुल्तानपुर की दो लखपति दीदियां प्रेरणा का स्रोत बनी हैं. दिल्ली में ललिता और विमला यादव को सम्मानित किया जाएगा. लखीमपुर खीरी की उमा मौर्य और संत कबीर नगर की बिंद्रा देवी भी आत्मनिर्भर बनी हैं. सोनभद्र की निर्मला और भदोही की संतोषी भी दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी. मैसूर में दशहरा उत्सव के लिए 14 हाथियों का चयन हुआ है. देखें बड़ी खबरें.