मुंबई में गणेश चतुर्थी से पहले लालबागचा राजा के प्रथम दर्शन हुए. लालबागचा राजा सोने, मोतियों और माणिक्य जड़े गहनों से सजे सिंहासन पर विराजमान हुए. महालक्ष्मी की सवारी को सिंहासन पर दर्शाया गया. भगवान विष्णु के स्वरूप में लालबागचा राजा की प्रतिमा मैरून रंग के रेशमी वस्त्र और सोने मोतियों से सजी थी. तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर पंडाल में शेषनाग के दर्शन हुए. 27 अगस्त को लालबागचा राजा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. बाप्पा की रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और "गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया" के नारे लगाए. देखें बड़ी खबरें.