चंद्रग्रहण के बाद देशभर के मंदिरों में शुद्धिकरण और पूजा-पाठ का दौर जारी है. दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, अयोध्या, उज्जैन और लखनऊ में श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में डुबकी लगाई और विधि-विधान से पूजा अर्चना की. उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में शुद्धिकरण के बाद भव्य भस्म आरती की गई. नैनीताल में भारत के सबसे बड़े टेलीस्कोप से रेड मून का अद्भुत नज़ारा देखा गया, जिसकी तस्वीरें अब चर्चा का विषय हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, आगरा, नासिक, मथुरा और प्रयागराज समेत कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. यमुना, गंगा, गोदावरी और साबरमती नदियां उफान पर हैं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और फसलें बर्बाद हुई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.