प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, जहां इस वर्ष 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. मेले में 5 वर्षीय श्री शाह बाहुबली महाराज अपनी आध्यात्मिक प्रतिभा और श्लोक वाचन के कारण विशेष चर्चा में हैं. उन्होंने संगम किनारे पूजा-अर्चना करते हुए कहा, 'हम आज गुरु हम आज संग हम आज शंकराचार्य हैं जिसमे सारी सृष्टि जन्मी भगवंत ब्रह्मा की चिंगारी है'. इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु के महाबलीपुरम से 33 फीट ऊंचा और 210 टन वजनी विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के पूर्वी चंपारण पहुंच चुका है, जिसे 17 जनवरी को विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा. देखें बड़ी खबरें.