वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने दिल्ली में आयोजित 22वें सुब्रतो मुखर्जी सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य तैयारियों पर चर्चा की. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर भारतीय वायुसेना की भव्य सैन्य ताकत का प्रदर्शन होगा, जिसमें '29 विमानों का शानदार फ्लाई पास्ट होगा और राफेल, सुखोई-30 व मिग-29 जैसे फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट से आसमान गूंजेगा.' इस बार परेड में नौसेना की महिला जवानों की यूनिट और लॉन्ग रेंज एंटी-शिप हाइपरसोनिक गाइडेड मिसाइल का डेब्यू भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके साथ ही, प्रयागराज के माघ मेले में बसंत पंचमी की तैयारियां और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़ पर भी प्रशासन की पैनी नजर है.