scorecardresearch

TOP News: आज मनाई जा रही है बैकुंठ चतुर्दशी, भगवान शिव और विष्णु दोनों की ही पूजा के लिए माना गया है शुभ

आज वैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली गई, वहीं काशी में देव दीपावली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार, 'श्री हरि की साधना से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें सुदर्शन चक्र प्रदान किया था.' इसी के साथ पुष्कर मेले में राजस्थानी संस्कृति के रंग दिखे, जहां मूंछ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी. दूसरी ओर, वाराणसी में देव दीपावली को 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीरों को समर्पित किया गया है, जिसके तहत दशाश्वमेध घाट पर महाआरती और लगभग 15 लाख दीये जलाने की तैयारी है. असम के गोलाघाट में रास महोत्सव और अमरोहा के तिगरी मेले में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मथुरा के चंद्रोदय मंदिर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव का समापन नौका विहार के साथ हुआ.