देशभर में मकर संक्रांति का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रयागराज संगम तट पर आस्था का महासंगम देखने को मिला, जहां 'एक करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन स्नान कर पुण्य लाभ कमाया.' ड्रोन तस्वीरों में संगम की भव्यता और सुव्यवस्था स्पष्ट रूप से दिखाई दी. पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले में भी अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश के कोनसीमा में 450 साल पुरानी 'प्रबाला तीर्थम' की परंपरा निभाई गई, जिसे राज्य उत्सव का दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही तमिलनाडु में पोंगल और मदुरै में जल्लीकट्टू का आयोजन हुआ. गुजरात के अंबाजी में मिनी कुंभ के दौरान सरस्वती नदी में शाही स्नान किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी पूजा-अर्चना की.