बंगाल विधानसभा में आज रेप के खिलाफ ममता सरकार बिल पेश करेगी. एंटी रेप बिल को 'अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक' नाम दिया गया है. इस बिल में रेप और गैंगरेप केस में फांसी या अंतिम सांस तक जेल में रखने का प्रावधान है. विधानसभा में आज ही ये बिल पास हो सकता है. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.