आज नासा और इसरो मिलकर निसार मिशन लॉन्च करेंगे. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवीएमके टू रॉकेट के जरिए निसार की लॉन्चिंग होगी. इस मिशन की लागत करीब 13,000 करोड़ रुपए है. निसार मिशन 12 दिनों में धरती पर सभी जमीन और बर्फ़ की सतहों की स्कैनिंग करेगा, जिससे भविष्य के खतरों के लिए तैयारी में मदद मिलेगी. यह मिशन 10 सालों में तैयार किया गया है और इसके ड्यूल फ्रीक्वेंसी रडार 1 दिन में धरती के 14 चक्कर लगाएंगे. दूसरी ओर, बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आज तीसरा दिन है, जिसमें भक्तों में उत्साह है.