देशभर में नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के झंडेवाले मंदिर में श्रद्धालु देवी माँ के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा के लिए पहुंचे. त्रिपुरा, गुजरात, प्रयागराज, कोलकाता, महाराष्ट्र के अकोला और राजस्थान के झुंझुनू सहित कई शहरों में दुर्गा पूजा पंडालों की भव्य सजावट की गई है. कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और दर्शन किए, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने संतोष मिश्रा स्क्वाड दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. कई पंडालों में देशभक्ति की थीम पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकियां दिखाई गईं, जिनमें भारतीय सेना की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया गया. पहलगाम हमले से लेकर आतंकियों के खात्मे तक के वीडियो दिखाए गए. गुजरात के सूरत और जामनगर, और भोपाल में गरबा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. देखें बड़ी खबरें.