आज नवरात्र के तीसरे दिन देशभर में माँ चंद्रघंटा की पूजा की गई. मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा है. दिल्ली, हरिद्वार, अयोध्या, कानपुर, कटरा सहित कई शहरों में भक्तों ने माँ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. हैदराबाद, वडोदरा, जामनगर, सूरत, गांधीनगर, झांसी और राजकोट में गरबा और डांडिया कार्यक्रमों की धूम रही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में गरबा उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान बीएसएफ टेकनपुर में ड्रोन अडाल बनाने की तैयारी में है, जिसमें इसरो मदद करेगा. ये ड्रोन दूरदराज और कठिन भूभाग पर दिन-रात निगरानी कर सकेंगे, जिससे सरहदों की सुरक्षा मजबूत होगी.