scorecardresearch

TOP News: हरिद्वार के महादेवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन..देखें खबरें

देशभर में नवरात्र के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा की गई. मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. माँ चंद्रघंटा की पूजा से अहंकार से मुक्ति, सौभाग्य की प्राप्ति, साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. दिल्ली के झंडेवाला मंदिर और छत्तरपुर, हरिद्वार के महादेवी मंदिर, अयोध्या के देव काली मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर, कानपुर के तपेश्वरी मंदिर, कटरा के वैष्णो देवी मंदिर, कर्नाटक के कल बुर्गी के भवानी मंदिर, हावेरी के नवादुर्गेयर मंदिर, ओडिशा के मयूरभंज के माँ अम्बिका मंदिर और अम्बाला के माँ दुभंजनी काली माता मंदिर में भक्तों ने दर्शन और पूजा की. हैदराबाद में नवकार नवरात्रि उत्सव में डांडिया की धूम रही. महाराष्ट्र के अकोला में एक अनोखा अन्नपूर्णा माता मंदिर है जहाँ दानपेटी नहीं है और भक्तों से दान नहीं लिया जाता है क्योंकि माँ भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.