देशभर में नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित 1200 साल पुराने तनोट माता मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला शुरू हो गया है. यहाँ सीमा सुरक्षा बल के जवान हवन-आरती करते हैं और भंडारा आयोजित करते हैं. मंदिर को चमत्कारों के लिए जाना जाता है; 1965 और 71 के युद्ध में पाकिस्तानी बम मंदिर के आस-पास गिरे, लेकिन फट नहीं सके. कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी अम्बा बाई मंदिर में नवरात्रि उत्सव के मौके पर तोपों की सलामी दी गई और मंदिर को फूलों से सजाया गया. रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स ने नेपाली परंपरा से नवरात्र की शुरुआत की, जहाँ कलश स्थापना के साथ मूर्ति पूजा नहीं होती, बल्कि गोली और तोप से शक्ति की देवी को सलामी दी जाती है. बगहा के मदनपुरा देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान बाघ दर्शन को आता है. कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल 'ऑपरेशन सद्भावना' थीम पर बना है, जो शहीदों और उनके परिवारजनों को श्रद्धांजलि देता है.