शारदीय नवरात्र में देवी माँ के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. मान्यता है कि माँ कालरात्रि दुष्टों का विनाश करती हैं और भक्तों के जीवन से नकारात्मकता दूर करती हैं. देवास की माता टेकरी में माँ तुलजा भवानी और चामुंडा देवी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. यहाँ मान्यता है कि माँ दिन में तीन बार रूप बदलती हैं. मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी के मंदिर में भी भारी भीड़ उमड़ी. देशभर में दुर्गा पूजा पंडालों की धूम रही, जिनमें आसनसोल में 'विंग्स ऑफ फ्रीडम' और कोलकाता में बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित पंडाल आकर्षण का केंद्र रहे. देखें बड़ी खबरें.