आज के समाचार बुलेटिन में 54वें भारतीय नौसेना दिवस (Navy Day 2025) का जश्न की खबरें हैं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की मौजूदगी में मनाया गया. तिरुवनंतपुरम के शंगुमुगम बीच पर नौसैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, आज आसमान में Cold Supermoon का अद्भुत नज़ारा दिखेगा, जो साल का आखिरी पूर्ण चाँद होगा. प्रयागराज में माघ मेला (Magh Mela) की तैयारियां 3 जनवरी से शुरू होने वाले स्नान पर्व के लिए जोरों पर हैं. हिमाचल के बखलो में भारत-इंडोनेशिया के बीच गरुड़ शक्ति 2025 (Garuda Shakti) युद्धाभ्यास शुरू हुआ. गुजरात में डिप्टी सीएम हर्ष संघवी ने Engimach 2025 का उद्घाटन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरों की भी खबरें शामिल हैं.