आज 54वें नौसेना दिवस के अवसर पर देश ने भारतीय नौसेना के साहस और समर्पण को नमन किया. इस मौके पर शीर्ष नेतृत्व ने नौसेना के जवानों को बधाई दी और समुद्री सीमाओं की रक्षा में उनके योगदान को सराहा. वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, आज साल का आखिरी 'कोल्ड सुपरमून' भी आसमान में अपनी छटा बिखेरेगा, जिसे बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा. तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम उत्सव की भी धूम रही. देखें खबरें.